शादी करने का मन बना रहे हैं तो अपना आधार कार्ड साथ में जरूर रख लें। जी हां उत्‍तराखंड में तो फिलहाल यही हो रहा है। यहां एक मंदिर में जितने लोग शादी करने आते हैं उनके लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य कर दिया गया है। यानी कि आधार कार्ड नहीं तो शादी भी नहीं।


शादी करनी है तो आधार कार्ड लाओउत्तराखंड के अल्मोडा में स्थित गोलू देवता का प्रसिद्ध मंदिर इस समय खास चर्चा में है। यहां शादी करने आने वाले जोड़ों के लिए साथ में आधार कार्ड लाना जरूरी कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस मंदिर में नाबालिगों की शादी होना आम बात हो गई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन आधार कार्ड को अनिवार्य करके नाबालिगों की शादी रोकना चाहता है। अब अगर किसी जोडे को इस मंदिर में शादी करनी है तो सबसे पहले अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। आधार कार्ड के अलावा पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को पर्याप्त नहीं माना जाएगा। रोजाना होती हैं 6 शादियां
इस मंदिर में रोजाना करीब छह शादियां होती है और प्रतिवर्ष करीब 400 शादियां होती हैं। मंदिर के पुजारी और कोषाध्यक्ष हरी विनोद पंत का कहना है कि इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में शादियां संपन्न होती हैं। ऐसे में विवाहित जोडों के नाम और पता जांचना मुश्किल हो जाता है। साथ ही यह पता करना भी मुश्किल हो जाता है कि शादी करने वाला जोडा बालिग है या नहीं। पुजारी का कहना है कि नेपाली नाबालिग लडकियां भी शादी के लिए यहां आती हैं। गोलू देवता को कुमाऊं क्षेत्र में न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari