Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-द रूल यानी की पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है। पहले फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फैंस को इसे देखने के लिए दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Pushpa 2 New Release Date: साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस में तूफान ला दिया था। वहीं अब इसका अगला पार्ट 'पुष्पा 2' एक बार फिर सैलाब लाने को तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद से फैंस इसकी रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया, जो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस को थोड़ा मायूस कर सकता है।

6 महीने बाद रिलीज होगी पुष्पा 2
दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-द रूल यानी की पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है। पहले फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फैंस को इसे देखने के लिए दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। पुष्पा 2 अब छह महीने बाद 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। सिर्फ यही नहीं इस दिन विक्की कौशल की फिल्म छावा भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एक ही दिन दो फिल्में रिलीज होने का मतलब है आपस में दोनों का क्लैश।

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

सिंघम अगेन ने बदली थी अपनी रिलीज डेट
इससे पहले 15 अगस्त को पुष्पा 2, रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ क्लैश होने वाली थी। शायद इसी वजह से सिंघम अगेन की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। लेकिन अब ये फिल्म विक्की कौशल की फिल्म छावा के साथ क्लैश होगी। ऐसे में उम्मीद है कि शायद छावा के मेकर्स अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदल सकते हैं। क्योंकि, पुष्पा 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश किसी भी फिल्म के लिए अच्छा साबित नहीं होगा। हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो, 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।

Posted By: Anjali Yadav