'पद्मावत' के बाद फिल्म सत्यमेव जयते पर भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
features@inext.co.in
KANPUR: भारतीय जनता पार्टी के एक ऑफिशियल ने जॉन अब्राहम और उनकी फिल्म सत्यमेव जयते पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। भावनाएं आहत होने का मामला: खबर है कि बीजेपी के माइनॉरिटी सेल के जनरल सेक्रेटरी सैयद अली जाफरी ने हैदराबाद पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि फिल्म के ट्रेलर में मुहर्रम को गलत तरीके से दर्शाया गया है। ऐसा करने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं इसलिए संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झवेरी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।सीबीएफसी का कहना जब फिल्म सेंसर के लिए आएगी तब लेंगे फैसला: वहीं सीबीएफसी से जुड़े एक सीनियर मेंबर ने कहा कि जब उनके पास यह फिल्म सेंसर के लिए आएगी तब वह कुछ फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ें: 'फन्ने खां' बनें अनिल कपूर, नए अंदाज में हैं एश्वर्या, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीजये भी पढ़ें: ऑडियंस की संख्या पर तय होना चाहिए एक्टर्स की फीस का पैमाना: आलिया