प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक ऐतिहासिक ऐलान किया है। कल से 500-1000 के नोट पर बैन लग गया और अब ये रद्दी हो गए हैं। ऐसे में आज हर किसी के माथ्‍ो पर सिकन दिख रही है कि उसके पास जो नोट हैं उनका क्‍या होगा। शादी-ब्याह के खर्च के लिए जो एक बड़ी रकम संजोई अब उसका क्‍या करेंगे। ऐसे में देश की जनता घबराए नहीं। लोगों को इन नोटों के बदलने का मौका दिया गया है। आपके मन में एक नहीं कई उठ रहे होंगे। ऐसे में अब आपको क्‍या और कैसे करना है जानने के लिए इस पूरी खबर को पढ़ें। आपके हर एक सवाल का जवाब इसमें मिल जाएगा...


नोटों पर कब से और क्यों लगा बैन ?नोट पर बैन कल 8 नवंबर रात 12:00 बजे से लग गया है। इसके पीछे का मकसद भ्रष्टाचार, हवाला कारोबार, आतंकवाद की फंडिंग, कालाधन और जाली नोट रोकना है।अब ये सहेज कर रखे हुए नोट बदले जाएंगे या नहीं ? बिल्कुल, बैंकों व पोस्ट ऑफिस में 500-1000 के पुराने नोट आसानी से बदले जाएंगे। इसके लिए बस आपको आईडेंटिटी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड दिखाना होगा। एटीएम से ये नोट अब निकलेंगे या नहीं। क्या इसमें भी रुपये निकालने की भी कोई लिमिट है ?एटीएम से अब ये नोट नहीं निकलेंगे। इसीलिए दो दिन 9-10 नवंबर को एटीएम बंद रखे गए हैं। 11 नवंबर से एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं।
दो दिन इमरजेंसी में भी ये नोट नहीं काम करेंगे?इमरजेंसी में ये नोट 11 नवंबर रात 12 बजे तक बिल्कुल काम करेंगे लेकिन हां निश्िचत स्थानों पर। जैसे हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, पेट्रोल पंप पर ये नोट लिए जाएंगे। एक बार में 500-1000 में नोट जमा करने की क्या कोई सीमा तय है ?


हां 10 से 24 नवंबर तक एक आदमी सिर्फ 4000 रुपये तक के ही नोट जमा कर सकता है। नोट बदलने में कोई चालाकी नहीं चलेगी। बैंकों में पुख्ता रिकॉर्ड रखा जाएगा। वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।अगर 30 दिसंबर तक न जमा कर पाएं तो क्या उसके बाद नहीं जमा किए जाएंगे ?उसके बाद भी नोट बैंको में जमा होंगे लेकिन बस 31 मार्च 2017 ही। हालांकि इस दौरान घोषणा पत्र के साथ सिर्फ रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे।यहां भी देखें: काले घन पर पीएम मोदी का सबसे बड़ा हमला! आज रात से 500 और हजार के नोट बंद, अब क्या करें, यहां देखें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra