UP-उत्तराखंड में दो दिनों तक मूसलाधार, बंगाल की खाड़ी से चल रही नमी वाली हवाएं
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय माैसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश तथा आसपास के इलाके में लो प्रेशर बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवाएं चल रही हैं। अगले दो दिनों तक उत्तर भारत की ओर हवाएं चलती रहेंगीं। इसकी वजह से उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बरसात होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा तथा चंडीगढ़ में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
Thunderstorm and heavy rainfall activity over Uttarakhand, West UP and Haryana on 17th & 18th as a result of WD interaction with low level easterlies.Cloud drifting towards West UP and southeast Haryana from the Low Pressure area over Telangana begins from today afternoon 1/2 pic.twitter.com/lm3X1oCtZt — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर पूर्व में भी होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पश्चिम बंगाल तथा उससे लगे झारखंड के इलाकों में एक अन्य लो प्रेशर बना हुआ है। इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली ठंडी हवाएं तेजी से इस ओर बढ़ रही हैं। इसके असर से आंधी-तूफान के साथ ओड़िशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा बिहार में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम तथा मेघालय में भी कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी।
Facebook Link: https://t.co/RtrJsq4RKP
You Tube Link: https://t.co/gNPSrT2EIp — India Meteorological Department (@Indiametdept)