पछुआ हवाओं से पूर्वोत्तर भारत में बारिश, चक्रवात से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि इसके असर से हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। पंजाब से असम तक पछुआ हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इसके असर से पूर्वोत्तर के राज्यों, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है।चक्रवातीय हवाओं से दक्षिण में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय तथा त्रिपुरा व हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके तथा सिक्किम में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में चक्रवातीय हवाओं के चलते मौसम प्रभावित होगा। इसके असर से केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक व तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।