अरब सागर में बन रहा लो प्रेशर तो पंजाब के आसपास चक्रवात, दक्षिण भारत में भारी बारिश व पंजाब-हरियाणा में आंधी-तूफान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अरब सागर के दक्षिण में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। इसके उत्तर से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है। लो प्रेशर की वजह से लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गोवा तथा महाराष्ट्र के तट पर भी भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।उत्तराखंड में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। वहीं पंजाब तथा आसपास चक्रवात दिख रहा है। इसकी वजह से मौसम प्रभावित रहेगा। मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अरब सागर की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से पंजाब, हरियाणा तथा आसपास के इलाकों के साथ उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी इलाकों में भी मौसम प्रभावित रहेगा।