दो दिनों में अंडमान सागर पहुंच रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून, लू की चपेट में उत्तर भारत तो उत्तर पूर्व व पूर्व में भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी से दक्षिण पश्चिम मानसून के जल्दी ही अंडमान सागर की ओर बढ़ने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी।
Heat wave warnings:Heat Wave conditions in most parts with severe heat wave conditions in many parts very likely over West Rajasthan on 14th; heat wave conditions in many parts with severe heat wave conditions in isolated pockets over the same region on 15th May. pic.twitter.com/eBzc82XUF3 — India Meteorological Department (@Indiametdept)
बंगाल की खाड़ी से चलेंगी तेज हवाएं, कराएंगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली तेज हवाओं के चलते अगले दो दिनों के दौरान बिहार, असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होगी। इसके अलावा झारखंड, त्रिपुरा और नागालैंड के इलाकों में भी इस दौरान भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
Heat Wave conditions in isolated pockets very likely over Jammu division, Vidarbha and Jharkhand on 14th & 15th May. pic.twitter.com/T5hfAOfBzu
— India Meteorological Department (@Indiametdept)उत्तर भारत में कहीं-कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाके अगले दो दिनों तक लू की चपेट में रहेंगे। इन राज्यों में कुछ स्थानों पार भीषण गर्मी के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मी, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, राजस्था और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बौछारें पड़ सकती हैं। Daily Weather Video (Hindi) Dated 14.05.2022:
Face book link: https://t.co/ESqM7NXw8D
You tube link: https://t.co/ObS6IbNn2P — India Meteorological Department (@Indiametdept)