बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ा दक्षिण पश्चिम मानसून, दक्षिण पश्चिम हवाओं के कारण बारिश के आसार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत दक्षिण पश्चिम हवाओं के कारण इलाके में बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम की ओर, दक्षिण अंडमान तथा उत्तरी अंडमान सागर से आगे बढ़ रहा है। उसके आगे बढ़ते रहने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।चक्रवाती तूफान के मंगलवार तक तट से टकराने की आशंकामौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे मानसून के आगे बढ़ने तथा चक्रवातीय हवाओं के संचरण के अनुकूल परिस्थितियां तैयार हो रही हैं। चक्रवाती तूफान ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है। इसके मंगलवार तक बंगाल तथा ओड़िशा के पूर्वी तट से टकराने की आशंका है।