भारी बारिश की चपेट में रहेगा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, बंगाल की खाड़ी से तट की ओर चल रही तेज हवाएं
कानपुर/नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क/पीटीआई)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से तटीय इलाकों का मौसम प्रभावित रहेगा। तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश तथा रायलसीमा में भारी बारिश होगी।
For detailed Press Release kindly visit the following link: https://t.co/Z2pF25l1u7 pic.twitter.com/y6OvzoStKr — India Meteorological Department (@Indiametdept)
मछुआरों को समुद्र में न उतरने की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि कर्नाटक तथा केरल के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से तट की ओर 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराएंगी। यह प्रक्रिया शुक्रवार की सुबह तक चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा पुद्दुचेरी के तट पर न उतरने की चेतावनी दी है।
The Depression over SW BoB lay centred at 0830hrs IST today about 130 km east-southeast of Chennai and 150 km east-northeast of Puducherry. To move west-northwestwards and cross north Tamil Nadu & adjoining south Andhra Pradesh coasts around Chennai during the evening of today. pic.twitter.com/mKmG6KqcUF
— India Meteorological Department (@Indiametdept)राजधानी में ठंडी सुबह, सामान्य कम टेंप्रेचर
देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह इस सीजन सबसे ठंडा रहा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि शहर में तापमान सामान्य से कम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट आ सकती है। शहर में आसमान साफ रहेगा तथा हल्का कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब आ सकता है।