हिमालय के पश्चिम तथा पश्चिमोत्तर मैदान में बन रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, हिमाचल, उत्तराखंड तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में होगी भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि पश्चिमी हिमालय तथा पश्चिमोत्तर भारत में फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनता नजर आ रहा है। इसके असर से हिमालय के पश्चिमी पर्वतीय इलाकों तथा पश्चिमोत्तर भारत के मैदानी इलाकों का मौसम प्रभावित रहेगा। अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाओं के तट की ओर बढ़ने से इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है। आईएमडी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।पूर्वाेत्तर तथा दक्षिण भारत में भारी बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि निचले स्तर पर पछुआ हवाओं के चलने की वजह से पूर्वोत्तर ताथा पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश के आसार हैं। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तमिलनाडु, केरल, माही, लक्षद्वीप तथा कर्नाट में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। दक्षिण भारत के कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश के भी आसार बन रहे हैं। कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।