पूर्वोत्तर तथा दक्षिण भारत में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश के बीच वाले हिस्से में चक्रवात बनता नजर आ रहा है। यह पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय तथा त्रिपुरा के साथ पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाके तथा सिक्किम में कुछ स्थानाें पर भारी बारिश के आसार हैं।प्रायद्वीपीय भारत में आंधी-तूफान के साथ बारिशभारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण उत्तर के प्रभाव से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम प्रभावित होगा। आईएमडी के मुताबिक, केरल, माही, लक्षद्वीप, कर्नाटक के तटीय इलाके, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी तथा कराईकल के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।