पूर्वी भारत में लो प्रेशर तथा पश्चिम में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा हिमालय के पश्चिमी इलाके में एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके असर से जम्मू तथा कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान तथा मुजफराबाद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या हिमपात की आशंका है।

South Interior Karnataka during 20th -23rd October. Isolated very heavy falls also very likely over Kerala & Mahe and Tamilnadu, Puducherry & Karaikal on 20th & 21st October.
For detailed Report kindly visit the following link:https://t.co/tKppM0SygW pic.twitter.com/mzZmzBUnGo

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2021


पूर्वी भारत में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार तथा आसपास के इलाके में लो प्रेशर बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। इसकी वजह से ओड़िशा, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम तथा मेघालय के कुछ हिस्साें में भारी बारिश होगी।

Daily Weather Warning Video for next 5 days Dated 19.10.2021 (HINDI)
Facebook Link: https://t.co/LYTnWAXG6M
You tube Link: https://t.co/56TqVvBftb

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2021


दक्षिण भारत में मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में भी मौसम खराब रहेगा। कुछ राज्यों में भारी बारिश होती रहेगी। केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक में भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के भी आसार हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा सिक्किम में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी।

Celebration of Azadi Ka Amrit Mahotsav by IMD
Talk on "Recent advances in Early Warning Services of IMD" by Dr. Mrutyunjay Mohapatra, DGM IMD.
Youtube link: https://t.co/GjMcbJRxkn

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh