उत्तर तथा पूर्वोत्तर में भारी बारिश, ओड़िशा व गुजरात में चलेगी लू
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके असर से इस इलाके के राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हाेने की आशंका नजर आ रही है। आईएमडी ने कहा कि कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बर्फबारी की भी आशंका है।गुजरात तथा ओड़िशा में चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि बिहार, तमिलनाडु, ओड़िशा, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी तथा पश्चिमी तट पर भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से तट की ओर आर्द्र हवाओं के चलने से असम, मेघालय सहित पूर्वोत्तर में भारी बारिश हाे सकती है। इसके अलावा गुजरात, ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं लू चलने की आशंका नजर आ रही है।