दक्षिण भारत में भारी बारिश, पूर्व तथा पश्चिम में लो प्रेशर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान सागर में एक लो प्रेशर बनता दिख रहा है। अगले 48 घंटों के दौरान यह बंगाल की खाड़ी से आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ने लगेगा। इसके अलावा कर्नाटक तथा केरल के नजदीक अरब सागर में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है।
Light rainfall is also likely over Odisha and Telangana during next 3-4 hours.From 0830 hrs IST to 2330 hrs IST of 15.11.2021 Bangalore has reported 5 cm rainfall. For updated nowcasts visit https://t.co/o69UesF4J3 pic.twitter.com/988Ls1hWmB — India Meteorological Department (@Indiametdept)
महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है जो 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के तट की ओर बढ़ेगा। इसकी वजह से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुद्दुचेरी तथा कराईकल में भारी बारिश होगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कोंकण तथा गोवा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
Facebook Link: https://t.co/ra91oWO8rR
You Tube Link: https://t.co/djVB9SAkRy — India Meteorological Department (@Indiametdept)