पूर्व से पश्चिम तक आंधी-तूफान संग बारिश की चेतावनी, उत्तर पूर्व में भारी बारिश तो उत्तर में पड़ सकते हैं ओले
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पूर्व में मणिपुर से पश्चिम में पंजाब तक मौसम प्रभावित रहेगा। पूर्व से पश्चिम तक भारत के राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। मेघालय में भारी बारिश होगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओड़िशा में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
DAILY WEATHER VIDEO (HINDI) DATED 04 May, 2022You Tube Link: https://t.co/pKOWzg55TL
Facebook Link: https://t.co/HdJpPx0U8J — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर प्रदेश में चलेगी धूल भरी आंधी
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में ओले पड़ सकते हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और दिल्ली में कुछ स्थानों पर ओले पड़ सकते हैं। उत्तर प्रदेश में दो दिनों के दौरान 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने इन राज्यों के इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की भी चेतावनी जारी की है।
♦ Heat Wave conditions in isolated pockets over north Madhya Maharashtra on 04th & 05th over Vidarbha during 05th-08th; over West Rajasthan, MP during 06th-08th May and over southwest UP & East Rajasthan on 07th & 08th May. pic.twitter.com/CrQrIyQeL6
— India Meteorological Department (@Indiametdept)