उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, उत्तर पूर्वी राज्यों से लौट रहा मानसून
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, लौट रहा दक्षिण पश्चिम मानसून इस समय कोहिमा, सिलचर, कृष्णानगर, बारीपाड़ा, मलकांगिरी, नलकोंडा, बगलकोटे तथा वेंगुर्ला से होकर गुजर रहा है। मानसून के वापस लौटने के लिए अनुकूल हालात बने हुए हैं। पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के बचे हिस्सों से 26 अक्टूबर तक मानसून लौट जाएगा।
Daily Weather Warning Video for next 5 days Dated 20.10.2021 (English)Facebook Link:https://t.co/Omyk9dCCJD
You tube Link: https://t.co/s5QZVTYtGD — India Meteorological Department (@Indiametdept)
Facebook Link: https://t.co/JKym0e110u
You Tube Link: https://t.co/A9Pmcf02ng — India Meteorological Department (@Indiametdept)
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर भारत में मौसम प्रभावित
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान रिपोर्ट में बताया है कि हिमालय के पश्चिम में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश तथा उससे लगे उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इन राज्य में कहीं-कहीं आंधी-तूफान की भी आशंका है। बिहार तथा उसके आसपास के इलाकों में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। इसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में भारी बारिश होगी।