दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में आंधी, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में होगी भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, लद्दाख तथा आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसके असर से पश्चिमी हिमालय तथा उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।कहीं आंधी तो कहीं बारिश के आसारआईएमडी ने अपनी वेदर रिपोर्ट में कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान के इलाकों में तेज हवाएं या धूल भरी आंधी चल सकती है। कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी भी हो सकती है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों केरल, माही, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा तथा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।