उत्तर और उत्तर पूर्व में हल्की बारिश, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पहाड़ों पर बर्फबारी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया कि हिमालय के पश्चिमी इलाके में ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय से लगे प्रदेशों में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार बनते नजर आ रहे हैं। वहीं इससे लगे मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में बारिश बौछारें पड़ सकती हैं।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 19.02.2022Youtube Link: https://t.co/eSazIlKzCj
Facebook Link: https://t.co/B5p5smnq9Q — India Meteorological Department (@Indiametdept)
उत्तर पूर्व के राज्यों में भी बूंदाबांदी
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलावा उत्तर पूर्व के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
♦ Scattered to fairly widespread light/moderate rainfall/snowfall very likely over Western Himalayan Region on 22nd & 23rd and pic.twitter.com/4WhJe4ps83 — India Meteorological Department (@Indiametdept)