मैदानी और पठारी इलाके अब भी लू की चपेट में रहेंगे। 1 मई से तापमान में धीरे-धीरे राहत की उम्मीद है। वहीं हिमालय से लगे इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, जम्मू डिविजन, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र के इलाके अगले दो दिनों के दौरान लू की चपेट में रहेंगे। कुछ इलाकों में 1 मई से तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी।

i) Heat wave conditions to continue over Northwest & Central India till 02nd May and over East India till 30th April and abate thereafter.
pic.twitter.com/5gBVQfPj2d

— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 30, 2022


हिमालय से लगे इलाकों में बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय के पश्चिमी इलाकों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, तेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

Press Conference on Monthly Outlook for Temperature and Rainfall During May, 2022:
Facebook Link:https://t.co/5riBbtPbvJ
You Tube Link: https://t.co/FpVb8d0rvt

— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 30, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh