उत्तर पश्चिम भारत में चलेगी लू, उत्तर पूर्व व दक्षिण में भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अगले दो दिनों में बनता नजर आ रहा है। इसके असर से उत्तर पश्चिम भारत में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी भारत, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लू चलेगी। इन राज्यों के कुछ इलाके गर्म हवाओं की चपेट में रहेंगे।पश्चिमी हिमालय के कुछ इलाकों में हल्की बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि हिमालय के पश्चिम में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पश्चिमी हिमालय के कुछ इलाकों में हल्की बारिश पड़ सकती है। अगले दो दिनों में राजस्थान के कुछ इलाकों में 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी। दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बंगाल की खाड़ी से उत्तर पूर्व की ओर तेज हवाएं चलेंगी।उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। यह बारिश बंगाल की खाड़ी की ओर चलने वाली तेज हवाओं की वजह से होगी। पूर्व से पश्चिम की ओर मौसम की यह हलचल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से है।