UP व उत्तराखंड में पड़ सकते हैं ओले, दक्षिण भारत में भारी बारिश के बने आसार
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तरी पाकिस्तान तथा आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इससे हिमालय के पश्चिमी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड आंधी-तूफान तथा गरज-चमक की आशंका है। पश्चिमोत्तर भारत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले पड़ सकते हैं। आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राजस्थान में धूल भरी आंधी की आशंका है।दक्षिण में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश
मराठवाड़ा तथा आसपास के इलाकों में चक्रमवात बनता नजर आ रहा है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि इसके असर से दक्षिण भारत के मौसम प्रभावित रहेगा। इसकी वजह से केरल, माही, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तथा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान की भी आशंका है। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं।