2022 के पहले दिन दक्षिण भारत में भारी बारिश, उत्तर भारत में शीतलहर तो उत्तर पूर्व में कोहरा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु, पुद्देचेरी और कराईकल में भारी कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। दक्षिण पूर्व हवाएं तमिलनाडु के तटीय इलाकों की ओर चल रही हैं। बंगाल की खाड़ी से श्रीलंका के नजदीक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन परिस्थितियों में तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी।
Daily Weather Video (Hindi) 31.12.2021Facebook link: https://t.co/Lm185bBzu5
Youtube link: https://t.co/cJalshPzCf — India Meteorological Department (@Indiametdept)
5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा न्यूनतम तापमान
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान एक दिन पहले की तरह 2-6 डिग्री सेल्सियस रहेगा। उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। अगले चार से पांच दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी।
Cold Day conditions in isolated pockets very likely over Madhya Pradesh during next 2 days.
Dense fog in isolated pockets in night/morning hours very likely over East Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and northeast India next 2 days. pic.twitter.com/DMPKokiFGE
यूपी और एमपी में छाया रहेगा घना कोहरा
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रमोप जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन के समय ठिठुरन रहेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्व के राज्यों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। A fresh deep Western Disturbance and its associated induced cyclonic circulation is likely to affect Northwest Indian region from 04th January 2022. — India Meteorological Department (@Indiametdept)