राजस्थान में धूल भरी आंधी तो पूर्वोत्तर में बारिश, हिमालय से सटे इलाके में बारिश के साथ ओले
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय के पश्चिमी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने चेताया है कि कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।पश्चिम हिमालय में पड़ेंगे ओलेभारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी की तरफ से पूर्वा हवाएं चलने की वजह से पूर्वोत्तर भारत तथा हिमालय से लगे पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाके, गंगा से सटे क्षेत्र तथा सिक्किम में भारी बारिश होगी। वहीं असम तथा मेघालय में भी भारी बारिश की आशंका नजर आ रही है।दक्षिण भारत में भारी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमानों के मुताबिक, कर्नाटक में चक्रवाती हवाओं के चलने की आशंका है। इसके असर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम प्रभावित रहेगा। आईएमडी ने बताया कि केरल, माही, लक्षद्वीप, कर्नाटक तथा इससे लगे तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 24 घंटों के दौरान यहां भारी बारिश होगी।