भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली हवाओं के चलते उत्तर पूर्व के राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। वहीं उत्तर पश्चिम के राज्यों में कुछ इलाके लू की चपेट में रहेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाके लू की चपेट में रहेंगे। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्य प्रदेश और मेघालय में बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका है।

i) Fresh spell of Heat wave conditions likely to commence over Northwest India from 07th May and over central India from 08th May, 2022:
north Madhya Maharashtra on 05th May
Rajasthan during 07th-09th May pic.twitter.com/xfF1h3RqiH

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 5, 2022


उत्तर पूर्व के राज्यों में बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तर पूर्व के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी तूफान के साथ बरसात हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मेंं अगले तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

iv) Isolated heavy rainfall very likely over South Interior Karnataka, Tamilnadu-Puducherry-Karaikal and Kerala-Mahe today. pic.twitter.com/gvWdFhtejJ

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 5, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh