भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में आंधी-तूफान के साथ बौछार पड़ेगी। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से दक्षिण भारत के पश्चिम तटीय राज्यों में भारी बारिश होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नजर आ रहा है। इसकी वजह से जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। इन राज्यों के कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी आशंका है।

Widespread rainfall with isolated heavy falls & thunderstorm/lightning/gusty winds very likely over Andaman & Nicobar Islands during next 5 days. Isolated heavy to very heavy rainfall over the region during next 24 hours. pic.twitter.com/I9HN3f2Wtx

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2022


दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में कहा कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के राज्यों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ेगी। इन राज्यों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है। तमिलनाडु के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता दिख रहा है। इसकी वजह से केरल और कर्नाटक राज्यों के तटीय इलाकों में गरज-चमक से भारी बारिश होगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 19.05.2022:
You Tube Link: https://t.co/NBSu5CWSRa
Facebook Link: https://t.co/Lp4DMOLz3y

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh