उन्नाव व कठुआ पर गुस्से में बॉलीवुड, पीडि़तों के लिए की इंसाफ की मांग
इस मामले पर जावेद अख्तर ने दी प्रतिक्रियास्क्रीन राइटर जावेद अख्तर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ये सबसे सही समय है हमें इस कुकर्म के खिलाफ अपनी आवाजें बुलंद करने का। उन सभी लोगों के लिए ये सही समय है आवाज उठाने का अगर वो महिलाओं के साथ खडे़ रहना चाहते हैं और अपनी आवाज को उनके लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। जरूरत है कि उन्नाव और कठुआ के उन रेपिस्ट्स और उनके सहयोगियों के खिलाफ हम आवाज उठाये। जावेद ने कहा उन्नाव में रेपिस्ट के भाई ने पीडिंता के पिता को पीट-पीट कर उनकी जान ले ली और पुलिस रेप का केस तक दर्ज नहीं कर रही है और एमएलए ने पीडि़ता और उसके परिवार को नीच तक कह डाला।फरहान अख्तर ने मामले पर किया ट्वीट
फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट पर पोस्ट कर लिखा आठ साल की उस बच्ची के साथ जो हुआ वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। फरहान लिखते हैं 'जरा सोचिए उस आठ साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा जिसे बेहोश कर बंदी बना लिया गया और उसके साथ 6 लोगों ने मिल कर गैंग रेप कर दिया और फिर उसे मार डाला। अगर आप उसका दर्द नहीं समझ सकते तो आप इंसान नहीं हैं।' वहीं अभिषेकक बच्चन ने भी इस मामले में ट्वीट किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा कठुआ की घटना पर प्रतिक्रिया में अपनी ट्वीट में लिखा 'यही लोग नवरात्रि में व्रत रखते व देवी पूजन करते हैं फिर भी एक ऐसे आदमी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो रेप का आरोपी है।' वहीं एक्टर और डायरेक्ट राहुल बोस ने ट्वीटर के माध्यम से कहा 'यह घटना अंदर तक हिला देने वाली है। इस पर हमारी प्रतिक्रिया से तय होगा कि हमारा समाज कैसा है।'
जेल से बाहर तो आ गए पर अदालत के चंगुल से न बच पाए, सलमान खान के खिलाफ फिर जारी हुआ वारंटशादी की सालगिरह नहीं सनी लियोनी को रहता है इस दिन का इंतजार