ब्राज़ील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ़्रीका का संयुक्त मंच है ब्रिक्स. इसी की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील गए हैं. ब्रिक्स के बारे में सात ख़ास बातें जो आपको जाननी चाहिए.


-ब्रिक्स का आइडिया सबसे पहले इनवेस्ट बैंक गोल्डमैन सैक्स के चेयरमैन जिम ओ नील ने 2001 में की थी.-दिसंबर, 2010 से पहले तक इस समूह में दक्षिण अफ़्रीका शामिल नहीं हुआ था, इसे तब ब्रिक देशों के नाम से जानते थे. साउथ अफ़्रीका के शामिल होने के बाद इसमें 'एस' जोड़ा गया तो ये ब्रिक्स बन गया.-इन देशों की सालाना बैठक किसी सदस्य देश की मेज़बानी में होती है, 2012 की शिखर बैठक भारत में हुई थी.-दुनिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इन पाँचों देश की हिस्सेदारी 21 फ़ीसदी के करीब है. बीते 15 सालों में दुनिया भर के जीडीपी में इनकी हिस्सेदारी तीन गुना बढ़ी है.-ब्रिक्स देशों में दुनिया भर की करीब 43 फ़ीसदी आबादी रहती है.-ब्रिक्स देशों के पास कुल मिलाकर करीब 44 खरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है.
-ब्रिक्स देशों के बीच आपसी कारोबार लगभग 300 अरब डॉलर तक पहुँच गया है, 2015 तक इसके 500 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 2002 में यह महज 27.3 अरब डॉलर था.(स्रोत- ब्रिक्स देश एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष)

Posted By: Satyendra Kumar Singh