आलिया की 'गंगूबाई' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, अभी काठियावाड़ी लैंग्वेज सीखने में हैं बिजी
मुंबई (मिड-डे)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में संजय लीला भंसाली के परफेक्शन को लेजेंड्री माना जाता है और यह फिल्ममेकर अपनी अगली मूवी को एकदम वैसा बनाने में कोई कसर नहीं छोडना चाहता जैसा उन्होंने उसके बारे में सोच रखा है। उनकी अगली मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं। वहीं भंसाली अपनी लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए एक ट्यूटर तलाश रहे हैं। पहली बार इस फिल्ममेकर के साथ काम कर रहीं आलिया इसमें 'गंगूबाई कोठेवाली' का रोल करेंगी, जो 60 के दशक में कमाठीपुरा में ब्रॉथल चलाती थी और कहा जाता था कि वह ड्रग्स का भी धंधा करती थी।थिएटर पर्सनैलिटीज करेंगी मदद
अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए आलिया को काठियावाड़ी डायलेक्ट भी सीखना होगा। एक ट्रेड सोर्स ने बताया कि भले ही भंसाली और भट्ट, दोनों गुजराती हैं पर काठियावाड़ी उनकी आम बोल-चाल की लैंग्वेज नहीं है। बता दें कि आलिया के ग्रांडफादर नानाभाई भट्ट एक गुजराती ब्राह्मण थे जो काठियावाड़ से आते थे पर आलिया इस डायलेक्ट से फैमिलियर नहीं हैं अभी काठियावाड़ी लैंग्वेज सीख रहीं
आलिया इसलिए इस लैंग्वेज से फैमिलियर नहीं हैं क्योंंकि यह गुजरात के बाहरी इलाकों में बहुत कम यूज होता है। बताया जा रहा है कि आलिया की मदद के लिए भंसाली ने मनोज जोशी और सुप्रिया पाठक जैसी फेमस गुजराती थिएटर पर्सनैलिटीज से कॉन्टैक्ट किया है। आलिया की एक महीने तक चलने वाली डिक्शन क्लास के साथ-साथ मूवी की शूटिंग भी चलती रहेगी।'शादी पर बोलीं आलिया, 'उड़ती-उड़ती खबर है, उड़ती ही रहेगी'डायलेक्ट में होगा सिंध का असरइस मूवी के कुछ ही हिस्से में आलिया को इस डायलेक्ट में बात करनी होगी लेकिन भंसाली चाहते हैं कि उनकी लीडिंग लेडी एकदम परफेक्ट साबित हों। सोर्स के मुताबिक, 'इस डायलेक्ट में स्ट्रॉन्ग सिंध इनफ्लूएंस नजर आएगा क्योंकि इस रीजन में, जो आज राजस्थान और सिंध बन चुका है, काठी और राजपूत लोग रहा करते थे।'hitlist@mid-day.comपूजा ने सुनाई शराब की लत छोड़ने की आपबीती, इसके लिए लोगों को किया इंस्पायर