अली फजल ने बच्चों के सामने गाली देने से किया मना, थी सीन की डिमांड
मुंबई (मिड-डे)। बीते कुछ हफ्तों से अली फजल बनारस में हैं, जहां वे अपने हिट शो मिर्जापुर के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। इस क्राइम थ्रिलर में यह एक्टर 'गुड्डू पंडित' नाम के एक ऐसे गैंगस्टर का रोल कर रहा है, जो बंदूकें लहराता है और बेहिसाब गालियां भी देता है। अली को कैमरे के सामने ऐसी लैंग्वेज का इस्तेमाल करने में कोई झिझक महसूस नहीं होती है, क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि यह उनके किरदार की डिमांड है, पर हाल ही में जब उन्हें बच्चों के सामने गालियां देने को कहा गया तो उन्होंने अपने पांव पीछे खींच लिए।कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होता है एक सख्त रूल
एक सोर्स ने बताया कि शूट वाले दिन जब अली ने सीन पढ़ा और तुरंत टीम के सामने अपने रिजर्वेशंस रख दिए। सोर्स के मुताबिक, 'क्योंकि इन डायलॉग्स में काफी गालियां थीं इसलिए अली इस चीज को लेकर क्लियर थे कि इसमें बच्चों को शामिल नहीं किया जा सकता। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मिर्जापुर एक 'ए-रेटेड' शो है और यह 18 साल से ऊपर की ऑडियंस के लिए है, ऐसे में बच्चों को ऐसी लैंग्वेज के सामने एक्सपोज करना सही नहीं होगा। अली बच्चों के सामने वल्गर लैंग्वेज के यूज को लेकर बहुत सख्त हैं और यह उनके कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी है।''मिर्जापुर' से निकलकर लंदन जाने की तैयारी, अली फजल को इंटरनेशनल वॉर फिल्म में लीड रोलछोटे बच्चे ज्यादा सेंसिटिव होते हैंइसको लेकर अली ने कहा, 'हम पहले से ही अपने बच्चों को निगेटिविटी के सामने काफी एक्सपोज करते रहते हैं। वल्गर लैंग्वेज के इस्तेमाल के बिना भी उनका काम चल सकता है। इस शो का एक खास तरह का माहौल है और ऐसी लैंग्वेज के यूज के पीछे मजबूत वजह भी है। 18 साल से ऊपर के लोगों में इसके पीछे की नियत समझने की इमोशनल और सोशल मैच्योरिटी होती है, पर छोटे बच्चे सेंसिटिव होते हैं और जब हम इसे अवॉइड कर सकते हैं तो ऐसा कंटेंट उनके सामने ले जाने की कोई जरूर नहीं है। जितना हो सके, बच्चों को उतना प्रोटेक्ट करना चाहिए। साथ ही, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम घर में बच्चों को ऐसा कंटेंट न देखने दें।'mohar.basu@mid-day.com'फुकरे' फेम एक्टर अली फजल की प्राइवेट तस्वीरें लीक, अब फैंस को दे रहे सफाई