नॉर्दन अल्‍जीरिया में बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इसमें अभी तक 257 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हादसा राजधानी अलजीयर्स से 20 मील की दूरी पर स्‍थित बौफारिक में एयरपोर्ट के नजदीक स्‍थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए विमान में कई सैनिक सवार थे और उनके पास कई हथियार मौजूद थे।


दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है अल्जीरिया (आइएएनएस)। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल इसकी जांच चल रही है। मंत्रालय के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 247 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वालों में ज्यादातर सैन्य कर्मचारी और उनके परिवार वाले हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसमें पश्चिमी सहारा के पोलिसारियो स्वतंत्रता आंदोलन के 26 सदस्य भी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि विमान में सैनिक कई हथियारों के साथ सवार थे। रक्षा मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवार के लिए शोक व्यक्त किया है।मिलिट्री बेस के लिए रवाना हुआ था विमान
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक विमान सैनिकों को लेकर बौफारिक से दक्षिणपश्चिमी अल्जीरिया स्थित मिलिट्री बेस के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने कहा कि रूस में निर्मित यह Il-76 विमान एक खेतिहर जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जहां किसी का रेसिडेंस नहीं है। अधकारियों का कहना है कि मौके पर राहत के लिए 40 एंबुलेंस और 40 फायर इंजन तैनात हैं। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, मलबे से दर्जनों शव बरामद हुए। एयरपोर्ट के आस-पास के मार्गों को बंद कर दिया गया ताकि इमरजेंसी सर्विस को राहत कार्य में मदद मिल सके। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा लिए गए फुटेज में रनवे के नजदीक काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

Posted By: Mukul Kumar