Drone Attack In Jammu: अब मिलिट्री एरिया में दिखे दो ड्रोन, सेना ने बरसाईं गोलियां तो भाग निकले
जम्मू (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी घटनाओं में तेजी दिख रही है। जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले ठीक दूसरे दिन आज सोमवार को आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी हमले की कोशिश की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा 27-28 जून 2021 की मध्यरात्रि को, अलर्ट सैनिकों द्वारा रत्नुचक-कालूचक सैन्य क्षेत्र में दो अलग-अलग ड्रोन को उड़ते देखा गया है। इस मामले में तुरंत हाई अलर्ट जारी किया गया और क्विक रिएक्शन टीमों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ड्रोन वहां से उड़ गए। सेना की ओर से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन
इस संबंध में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों की सतर्कता और सक्रिय दृष्टिकोण से एक बड़ा खतरा टल गया। ड्रोन देखे जाने के बाद सेना की ओर से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा यह ड्रोन किधर से आए हैं उनके हवाई मार्ग का पता करने की कोशिश की जा रही है। जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर दो विस्फोट हुए
बता दें कि कल रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर दो विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में किसी विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं। भारतीय वायु सेना को सूचित किया कि सिविल एजेंसियों के साथ मामले की जांच जारी है। रविवार को जम्मू पहुंची एनआईए की टीम भी इस हमले की जांच कर रही है।