Alert Biharboard.ac.in BSEB Bihar Board Intermediate Result 2017: बिहार बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट
11 घोषित होंगे परिणाम
बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के चेयरपर्सन आनंद किशोर का कहना है कि आज BSEB की इटरमीडिएट के स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो जाएगा। बिहार बोर्ड आज 30 मई को सुबह 11 बजे तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर देगा। इस साल बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख 56 हजार 507 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद biharboard.ac.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं आज लोड अधिक होने पर स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट bihar12.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
परीक्षाएं 14 फरवरी से 25 फरवरी
बतादें कि इस साल बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल BSEB द्वारा 12वीं कक्षा साइंस साइड का रिजल्ट 10 मई को, कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट 17 मई को और 28 मई को आर्ट्स और साइंस का रिजल्ट घोषित किया गया था। ऐसे में बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार रिजल्ट आने में देरी हो गई है। हालांकि इसके पीछे इस साल की शुरुआत में बिहार में शिक्षकों का 15 दिन की हड़ताल पर चले जाना भी मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि इस संबंध में बिहार बोर्ड ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।