एल्‍काटेल वनटच ने भारत में अपनी नई स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च कर दी हैं। इनकी कीमत 7999 रुपये होगी जोकि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध है। इसमें आपको Sporty dark red/volcano black और White कलर वैरिएंट्स मिल जाएंगे।

फिटनेस फंक्शन से लैस
रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच खासतौर पर फिटनेस फंक्शन पर फोकस्ड है। इसके साथ ही यह वॉचेज ब्लूटूथ के जरिए एंड्रायड और आईओएस स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकती हैं। इस डिवाइस में 1.22 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है। कंपनी की यह घड़ी काफी खास है, यूजर्स अगर चाहें तो इसका अच्छे से इस्तेमाल करके अपने फिटनेस का ख्याल रख सकते हैं।
कितनी है स्मार्ट
इस स्मार्टवॉच में हॉट-रेट मॉनीटर, एक्सीलेरोमीटर, गाइरोस्कोप, एल्टीमीटर और ई-कम्पॉस भी है। इसके अलावा यह वॉच यूजर्स के सोने के रूटीन को भी मेनटेन करेगी। वहीं अगर आप कहीं पैदल या साइकिल चला रहे हैं तो यह डिस्टेंस कवर करके बता देगी कि आपके शरीर की कितनी कैलोरी बर्न हुई है। कंपनी की मानें, तो यह घडी़ यूजर्स की फिटनेस को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है। यूजर्स इस डिवाइस को अपने हाथों में पहनकर जो भी काम करेंगे इसमें लगे सेंसर शरीर से खपत होने वाली एनर्जी को काउंट करके आपको बता देंगे।

क्या-क्या हैं फीचर्स

यह स्मॉर्टवॉच पूरी तरह से डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट हैं। साथ ही इसमें 210mAh की बैटरी भी लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि, यह 2-5 दिन तक वर्क कर सकती है। जिसके लिए इसे 1 घंटे लगातार चार्ज करना होगा। एल्काटेल के रीजनल डायरेक्टर प्रवीण वालेचा के मुताबिक, यह घड़ी पूरी तरह से आज के फिटनेस फ्रीक यूथ के लिए बनाई गई है। जो टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अपनी लाइफ को काफी खुशहाल बना सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari