पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ इन दिनों काफी चिंता में हैं। दरअसल उनके पास करने को कुछ भी नहीं है और वो सोच रही हैं कि किस तरह से फिल्में साइन करें। उन्हें डर है कि कहीं फैंस उन्हें भूल न जाएं।यहां जानें उन्होंने पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में क्या- क्या कहा।

मुंबई (पीटीआई)। पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ का बाॅलीवुड डेब्यू 'जवानी जानेमन' मूवी से सक्सेजफुली हुआ। अब उनके पास कई सारी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं पर देश भर में लगा लाॅकडाउन उनके करियार के रास्ते में बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है क्योंकि वो कोई नई फिल्म साइन नहीं कर पा रही हैं। नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी अलाया कि डेब्यू मूवी में सैफ अली खान और तब्बू भी साथ नजर आए थे। दोनों ने उनके माता- पिता का किरदार निभाया था।

लाॅकडान की वजह से फिल्में नहीं कर पा रहीं साइन

अलाया ने पीटीआई से कहा, 'फिल्म को लेकर कई मीटिंगें और बात चल रही हैं पर अभी सब स्टैंडबाई पर हैं। जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तब मैं अपनी फिल्मों को लेकर कुछ चूज कर पाऊंगी। फिलहाल फिल्में नहीं चूज कर सकती। मुझे लगता है कि सब चीजें बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं और ये जल्द खत्म भी होंगी।' बता दें कि देश में कोरोना फैलने से पहले वो अपनी फिल्म के लिए विदेश से यात्रा करके लौटी थीं।

लाॅकडाउन में क्या करना पसंद करती हैं अलाया

उन्होंने आगे कहा, 'अचानक से कोरोना का पता चला और मुझे लगा अब तो लोग मुझे भूल ही जाएंगे कि मैं कौन हूं और मैंने किस फिल्म में काम किया है। मैं जितना हो सकती हूं दिखने की कोशिश करती हूं सोशल मीडिया पर। फिर जवानी जानेमन भी ऑनलाइन रिलीज हो गई। इसके बाद मुझे और आटेंशन मिली, फीडबैक भी मिला। ऐसा महसूस हुआ कि लोग अब मुझे याद रखने लगेंगे। मैं अभी भी प्रोडक्टिव बने रहने की कोशिश कर रही हूं पर मैं उन लोगों मे से हूं जिन्हें करने को कुछ नहीं मिलता तो वो पागल हो जाते हैं। मुझे कुछ न कुछ करने के लिए चाहिए। मैं पेंटिंग करती हूं, कुकिंग करती हूं, लोगों से मिलती हूं और परिवार के साथ टाइम बिताती हूं।'

Posted By: Vandana Sharma