अल- जवाहिरी की मौत युद्ध के बिना आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का सबूत : बराक ओबामा
वाशिंगटन (पीटीआई)। आतंकी संगठन अलकायदा प्रमुख की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल-कायदा का नेतृत्व संभालने वाले जवाहिरी को शनिवार शाम काबुल के एक घर में एक ड्रोन हमले से मार गिराया गया है। यहां जवाहिरी अपने परिवार के साथ फिर से रहने के लिए शरण ले रहा था। अधिकारियों के मुताबिक 71 वर्षीय आंतकी जवाहिरी अपने घर की बालकनी में था, तभी ड्रोन से उस पर दो मिसाइलें दागीं गयी। हमले के दौरान जवाहिरी मारा गया और हमले से उसके परिवार को कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ है।ओबामा ने की बाइडेन की तारीफ
अल जवाहिरी की मौत की पुष्टि के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन की प्रशासन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि आज रात की खबर इस बात का सबूत है कि अफगानिस्तान में युद्ध के बिना आतंकवाद को जड़ से खत्म करना संभव है। मुझे उम्मीद है कि यह खबर 9/11 के हमले में मरने वाले परिवारों और अल-कायदा के हाथों पीड़ित सभी लोगों को शांति दे रही होगी। ओबामा ने ट्वीट में लिखा यह राष्ट्रपति बिडेन के नेतृत्व, हमारी इंटेलिजेंस टीम की बदौलत जो दशकों से हमारे लिए काम कर रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे है उन्होनें बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए अल-जवाहिरी को मार गिराया।बालकनी में था मौजूदअमेरिकी ड्रोन हमले से जवाहिरी को उसकी बालकनी में मार गिराया गया। इससे पहले बाइडेन और उनके वरिष्ठ अधिकारी इस मिशन की गुप्त योजना बना रहे थे। सीएनएन के अनुसार तैयारियों में इंटेलीजेंस टीम ने जवाहिरी के घर का एक छोटा-सा मॉडल बनाया गया था। इसके साथ ही बाइडेन ने योजना के दौरान अपने अधिकारियों से इस बात की पुष्टी करने के लिए भी कहा था कि हमले में किसी नागरिक और उसके परिवार के लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। सुबह 6.18 पर दो हेलफायर मिसाइलों को ड्रोन के माध्यम से जवाहिरी के घर में दागा गया। खुफिया इंटेलीजेंस टीम ने इस खबर की पुष्टि की अलकायदा जैसी आंतकी संगठन के मुखिया अल- जवाहिरी को मार गिराया गया।