मुस्लिम हितों का हवाला देकर अल कायदा की इंडिया में नई ब्रांच खोलने की तैयारी
टेरेरिस्ट ग्रुप अल कायदा के लीडर अयमान अल जवाहिरी ने अनाउंस किया है कि अल कायदा अब भारत में अपनी पैठ बनाएगा. हाल ही में एक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें किसी टाइम ओसामा बिन लादेन के लेफ्ट हेंड कहे जाने वाले जवाहिरी ने कहा है कि अल कायदा इंडिया में इस्लामिक राज की वापसी चाहता है, क्योंकि उनके अकॉर्डिंग ये कभी ये मुस्लिम एंपायर का पार्ट था.
एसआइटीई टेरिरिज्म कंट्रोल ग्रुप के जिहादी फोरम से मिले इस वीडियो में जवाहिरी ने कहा कि नयी ब्रांच आर्टिफीशियल बाउंड्रीज को खत्म कर देगी, जिसने इलाके में मुस्लिम आबादी को बांट रखा है. अल कायदा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में एक्ट्वि है, और माना जा रहा है कि इस ग्रुप की टॉप लीडरशिप ने अपना हाइड आउट बना रखा है. लेकिन जवाहिरी ने कहा, कायदात अल जिहाद लड़ाई को भारत, म्यामांर और बांग्लादेश तक ले जाएगा. उसने कहा, इस सेक्शन को आल ऑफ सडन नहीं फॉर्म किया गया बल्कि यह दो साल के कांटिन्युअस प्रोसेस से रेडी हुआ है. इसका ऐम है कि इंडियन सब कांटिनेंट में मुजाहिद्दीनों को एक ग्रुप के अंडर काम करने के लिए रेडी किया जाए.
Hindi News from World News Desk