फ्रांस की राजधानी पेरिस में मैगजीन शार्ली एब्‍दो के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन अलकायदा ने ली है. इस हमले में शामिल आतंकियों ने अलकायदा की यमन शाखा में ट्रेनिंग ली थी.


अलकायदा ने कराया पेरिस हमलेपेरिस में व्यंग्यात्मक मैगजीन 'शार्ली एब्दो' के 10 पत्रकारों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकी हमले के लिए आतंकवादी संगठन अलकायदा ने जिम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि इन दोनों आतंकियों ने अलकायदा की यमन शाखा में आतंकी ट्रैनिंग ली थी. अलकायदा ने सईद और शरीफ क्वाची को हीरो का दर्जा देते हुए कहा कि दोनों ने फ्रांस को एक सबक सिखाया है. आतंकी संगठन ने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच की सीमाएं होनी चाहिए. इसके साथ ही अलकायदा आतंकी शेख हैरिथ ने कहा कि ईशनिंदा करने वालों को बचाने वालों के लिए यह कड़ी चेतावनी है. अगर यह सब जारी रहा तो ऐसे हमले आगे भी होते रहेंगे. क्वाची बंधुओं का अलकायदा कनेक्शन
पेरिस के मैगजीन दफ्तर पर हमला करने वाले आतंकियों सईद क्वाची और शरीफ क्चाची की अमेरिका में एंट्री प्रतिबंधित कर रखी थी. इसके साथ ही सईद क्वाची 2011 में यमन गया था जहां उसने अलकायदा लीडर अनवर अल अवलाकी से मुलाकात की थी. उल्लेखनीय है कि सईद क्वाची ने विदेशी छात्र के रूप में पढ़ाई करने की बात कहकर  यमन में 2011 के दौरान कई महीने गुजारे. इस मामले में एक बात महत्वपूर्ण यह है कि शरीफ को दस साल पहले एक इस्लामी संगठन के साथ इराक जाने की कोशिश करने पर 18 महीने की सजा दी गई थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra