खबर है कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म के लिए नासा जाएंगे। इसके लिए वह अमेरिकन अंतरिक्ष केंद्र नासा में वे गहन ट्रेनिंग के दौर से निकलेंगे।


मुंबई (ब्यूरो)। बॉलीवु़ड के निर्माताओं की नजरें अब दुनिया छोड़कर अंतरिक्ष पर जा टिकी हैं। अक्षय कुमार भी अब अंतरिक्ष की सैर करने जाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, 'पैडमैन' के बाद आर बाल्की की अगली फिल्म अंतरिक्ष यात्रा पर होगी। खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार अमेरिका जाएंगे, जहां अमेरिकन अंतरिक्ष केंद्र (नासा) में वे गहन ट्रेनिंग के दौर से निकलेंगे। ये पहला मौका नहीं है, जब किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी अंतरिक्ष से जुड़ी हो। 

नासा में जाकर सुशांत सिंह और आर माधवन ने ली थी ट्रेनिंग

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर निर्माता संजय पूर्ण सिंह चौहान ने 'चंदा मामा दूर के' नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म का बजट सौ करोड़ से ज्यादा था। आर. माधवन और सोनू सूद भी इस फिल्म में काम करने वाले थे। फिल्म में काम करने से पहले सुशांत सिंह और आर माधवन ने नासा जाकर ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन बजट के मामलों में फिल्म ऐसी फंसी कि आगे कुछ नहीं हो सका और यह फिल्म बंद हो गई। 

'सैल्यूट' में नजर आएंगे शाहरुख 

भारत की ओर से अब तक अंतरिक्ष यात्रा पर गए इकलौते अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक में पहले आमिर खान का नाम था। इस फिल्म का टाइटिल सैल्यूट रखा गया। आमिर के मना करने के बाद इस फिल्म से शाहरुख खान के जुड़ने की खबर आई। खबरों के मुताबिक, अपनी नई फिल्म 'जीरो' के बाद शाहरुख खान सैल्यूट की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: अगले साल इस खास मौके पर रिलीज होगी 'दबंग 3'!


Posted By: Swati Pandey