इंडिया में ́ हर साल सैकड़ों मूवीज रिलीज होती हैं। कई बार कुछ बड़े स्टार्स की मूवीज आमने-सामने भी हो जाती हैं। जहां ट्रेड एक्सपर्टस ऐसे क्लैश को सही नहीं मानते हैं वहीं अक्षय कुमार का मानना है कि ये सिचुएशन ऑडियंस के हक में होती है।

features@inext.co.in
KANPUR: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस सक्सेस की गारंटी बन चुके एक्टर अक्षय कुमार के हाथ में इस वक्त एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट्स हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नई मूवी बच्चन पांडे का एलान किया है, जिसको साजिद नडियाडवाला के बैनर ले बनाया जाएगा। इसका डायरेक्शन फरहाद सामजी करेंगे। कहा जा रहा है कि यह साउथ सुपरस्टार अजीत की ब्लॉकबस्टर मूवी वीरम का हिंदी रीमेक होगी। बच्चन पांडे को अक्षय 2020 के क्रिसमस पर लेकर आने की सोच रहे हैं।खास बात ये है कि उसी वक्त आमिर खान अपनी मूवी लाल सिंह चड्ढा लेकर आने वाले हैं, जो हॉलीवुड मूवी द फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है और इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे।

View this post on InstagramComing on Christmas 2020! ‪In & As #BachchanPandey 😎‬ ‪In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhadsamji ‬ @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Jul 25, 2019 at 10:29pm PDT


ऑडियंस को तो खुश होना चाहिए
जब से बच्चन पांडे मूवी की अनाउंसमेंट हुई है, तब से हर कोई यही सोच रहा है कि 2020 में क्रिसमस पर अगर अक्की और आमिर जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स टकराएंगे तो किसकी मूवी को ज्यादा नुकसान होगा। हालांकि, इस पूरे मामले पर अक्षय का कुछ और ही सोचना है। अक्षय इस मेगाक्लैश से परेशान नहीं हैं और उन्होंने मीडिया को बताया है कि लोगों को खुश होना चाहिए कि एक बड़े वीकेंड पर दो अच्छी मूवीज रिलीज होने जा रही हैं।
मूवीज की है भरमार, नहीं कर सकते इंतजार
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'एक साल में केवल 52 फ्राइडे होते हैं, जिनमें से कुछ हॉलीडे वीकेंड होते हैं। हम हर साल लगभग 200 हिंदी मूवीज बनाते हैं और हॉलीवुड की भी कम से कम 40 मूवीज हर साल रिलीज होती हैं। इसके साथ-साथ साउथ सिनेमा की मूवीज भी हिंदी लैंग्वेज में रिलीज की जा रही हैं। ऐसे में हमें खुश होना चाहिए कि एक बड़े वीकेंड पर दो बड़ी मूवीज आ रही हैं। इस साल इंडिपेंडेंस डे पर भी तीन मूवीज 'साहो', 'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' रिलीज होने वाली थीं लेकिन अब केवल दो ही हो रही हैं।'
अब हर मूवी के लिए चार्ज करेंगे 54 करोड़ रुपए
कुछ दिन पहले ही 'फोर्ब्स की 'हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज' की लिस्ट में जगह बनाने वाले अकेले इंडियन एक्टर अक्षय कुमार को लेकर खबर है कि वह अब एक मूवी के लिए 54 करोड़ रुपए की फीस लिया करेंगे। एक सोर्स के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि अक्षय कुमार 9 नंबर को अपने लिए लकी मानते हैं। जब वह राउडी राठौर में काम कर रहे थे तब 27 करोड़ रुपए की फीस ली थी, लेकिन अब 2019 में उन्होंने अब अपनी फीस बढ़ाने का डिसीजन लिया है।

Posted By: Molly Seth