Akshay Kumar on Jamia Millia Islamia University: लोगों को पसंद नहीं आया अक्षय का यह 'लाइक'
कानपुर (फीचर डेस्क)। Akshay Kumar on Jamia Millia Islamia University: देशभर में इस वक्त 'सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल' का मुद्दा छाया हुआ है। इसको लेकर कई मिले-जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। जहां कई लोग इसके सपोर्ट में हैं तो देश के कई हिस्सों में इसका जबरदस्त विरोध भी हो रहा है। बीते संडे दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में कई स्टूडेंट्स इसके विरोध में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे, जिसको लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें अपना सपोर्ट दिया। हालांकि, इस बीच अक्षय कुमार ने एक ऐसी गलती कर दी जो उन्हें भारी पड़ गई और उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
अपनी 'गलती' के लिए मांग ली माफी
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो 'लाइक' कर दिया जिसमें पुलिसवाले प्रोटेस्ट कर रहे कुछ स्टूडेंट्स की पिटाई करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने इसके साथ लिखा था, 'बधाई हो, जामिया में आजादी मिली है।' जैसे ही लोगों की नजर अक्षय के इस 'लाइक' पर गई उन्होंने इस एक्टर पर तीखे हमले शुरू कर दिए जिसके बाद न सिर्फ उन्होंने इसे 'अनलाइक' किया बल्कि माफी भी मांगी।
Regarding the &like&य on the tweet of Jamia Milia students, it was by mistake. I was scrolling and accidentally it must have been pressed and when I realised I immediately unliked it as In no way do I support such acts.
— Akshay Kumar (@akshaykumar)अक्षय ने माफी मांग कही ये बात
अक्षय ने ट्वीट करके कहा, 'जामिया मिलिया के स्टूडेंट्स के ट्वीट को लाइक करने को लेकर मैं कहना चाहता हूं कि यह गलती से हुआ था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और तभी यह दब गया होगा और जब मुझे महसूस हुआ मैंने फौरन इसे अनलाइक कर दिया, क्योंकि मैं किसी भी सूरत में ऐसे कामों को सपोर्ट नहीं करता।' अक्षय की इस गलती के बहाने लोगों ने एक बार फिर उनकी कैनेडियन सिटिजनशिप पर सवाल खड़े कर दिए जबकि वह कुछ दिन पहले कह चुके हैं कि उन्होंने इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है।
features@inext.co.in
'गुड न्यूज' के प्रमोशन में अक्षय ने किया खुलासा, नामी के बजाय नए डायरेक्टर्स की फिल्में चुनने की बताई वजह