Box Office Collection: IPL भी 'केसरी' को नहीं रोक पाई, चौथे दिन धाकड़ कमाई कर बनाया ये नया रिकाॅर्ड
कानपुर। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' इन दिनों बाॅक्स ऑफिस पर गजब कमाई का कहर ढाए हुए है। फिल्म ने रिलीज डे यानी की गुरुवार को 21.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 16.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये और रविवार को 21.51 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई कर डाली है। अक्षय की ये फिल्म पहले ही इस साल की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है। वहीं फिल्म ने चौथे दिन भी एक रिकाॅर्ड बनाया है। इस साल की ये पहली मूवी बन गई है जिसने चार दिनो में अब तक कुल 78.07 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस बिजनेस किया है।
अकसर देखा गया है कि आईपीएल या वर्ल्ड कप के दौरान रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर काफी प्रभाव पड़ता है। हालांकि इस साल 'केसरी' आईपीएल मैचों के शुरु होने के दो दिन पहले रिलीज हुई। ट्रेड ऐनालिस्ट्स को लगने लगा की अब फिल्म की कमाई दो दिनों के बाद थम सी जाएगी और ज्यादा नहीं होगी। वहीं इसका बिल्कुल उल्टा हुआ। फिल्म पर आईपीएल मैचों का कोई असर नहीं पड़ा। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हुई थी और आईपीएल 23 मार्च से शुरु हुआ था। संडे को मुंबई बनाम दिल्ली और कोलकाता बनाम हैदराबाद का मैच था। वहीं संडे को यानी की रिलीज के चौथे दिन 'केसरी' ने 21. 51 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
Box Office Collection: थियेटर्स पर चढ़ा अक्षय का 'केसरी' रंग, चार दिनों में तोड़े कमाई के सभी बांध
Box Office Collection: 'केसरी' ने बनाया 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई