अक्षय कुमार फोर्ब्स की सूची में बने चौथे सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर क्रिस इवांस और ब्रैडली कूपर को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली, (एएनआई): फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने एक्टर और मार्शल आर्ट में ट्रेंड जैकी चैन के साथ बॉलीवुड एक्टर्स ब्रैडली कूपर, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रुड और विल स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए 2019 फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में टॉप 10 में अपना प्लेस बना लिया है। फोर्ब्स की इस हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय चौथे नंबर पर हैं, और उनकी कुल कमाई 65 मिलियन डॉलर यानि 4,64,99,70,000 रुपये आंकी गई है। अक्षय के बाद एशिया के एक्टर जैकी चैन 58 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।
बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर हैं अक्षय
अक्षय कुमार ने कई नामचीन स्टार को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में टॉप फाइव में जगह बनाई है। इसके अलावा वे बॉलीवुड के इकलौते एक्टर भी हैं, जिनको लिस्ट में जगह मिली है। कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'मिशन मंगल' भी कामयाब रही है और उसने रिलीज के छठे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही 150 करने के साथ वो मार्च में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'केसरी' के लाइफ टाइम बिजनेस को पार करके आगे निकल जाएगी।
ये भी हैं लिस्ट में
1. ड्वेन जॉनसन (89.4 मिलियन डॉलर)
2. क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर)
3. रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर)
4. अक्षय कुमार (65 मिलियन डॉलर)
5. जैकी चैन (58 मिलियन डॉलर)
6. ब्रैडली कूपर (57 मिलियन डॉलर)
7. एडम सैंडलर (57 मिलियन डॉलर)
8. क्रिस इवांस (43.5 मिलियन डॉलर)
9. पॉल रुड (41मिलियन डॉलर)
10. विल स्मिथ (35 मिलियन डॉलर)