#MeToo अक्षय कुमार ने मुंबर्इ साइबर पुलिस में इसलिए दर्ज करार्इ FIR
कानपुर। तनुश्री हैरेसमेंट विवाद पर अक्षय का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा था जिसे देख कर अक्षय शॉक्ड हो गए। दरअसल वो वीडियो तुनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर को बनाया गया था जिसे एडिट कर अक्षय की आवाज में दोनों को लेकर जाने क्या-क्या कहा गया था। इस वीडियो के बारे में पता चलने के बाद अक्षय ने उस यूट्यूब चैनल और उसके ऑनर के नाम पर मुंबई साइबर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। शनिवार को ये पूरा मामला फैंस के सामने आ गया, जब अक्षय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। यहां जानें वीडियो में अक्षय कुमार के किन शब्दों को एडिट किया गया था।
शनिवार को अक्षय कुमार ने एक व्यक्ति और एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुंबई पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इन दिनों तनुश्री और नाना को लेकर हैरेसमेंट मुद्दे पर सभी बॉलीवुड सेलीब्रिटीज अपने-अपने विचार रख रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार एक इवेंट पर गए थे जहां उनसे किसी अभिनेत्री के बारे में पूछा गया था और उन्होंने जवाब दिया था। एक यूट्यूब चैनल ने अक्षय के इस जवाबी वीडियो में एक्ट्रेस का नाम बदल कर तनुश्री का नाम डब किया और उसे वायरल कर दिया। न जाने इस वीडियो में और कितनी एडिटिंग की गई थी। फिलहाल शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद वीडियो को यूट्यूब से हटा लिया गया पर अभी भी इस पर जांच हो रही है।
ट्विंकल खन्ना बोलीं इसलिए मेरी हर फिल्म पर लगे बैन, सुन कर अक्षय का मुंह रह गया खुला