हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 'खिलाड़ी' यानी एक्टर अक्षय कुमार के प्रोफेशनलिज्म से जुड़े किस्से कई बार सुनने को मिल चुके हैं। हालांकि इस बार बैक इंजरी और बुखार के बावजूद शूटिंग जारी रखकर उन्होंने कमाल ही कर दिया...


मुंबई (मिड-डे)। एक ऐसी इंडस्ट्री जहां लोगों के 'ईगो' को बहुत नाजुक माना जाता है, वहां मल्टीस्टारर मूवीज बनाने वाले फिल्ममेकर्स इस बात के साथ जरूर अग्री करेंगे कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम करना आसान तो बिल्कुल भी नहीं होता है। हालांकि, गुड न्यूज मूवी के डायरेक्टर राज मेहता खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्होंने अपनी मूवी में एक ऐसे एक्टर को लिया जो सिचुएशन की सीरियसनेस को बखूबी समझता है।सबको कर दिया था हैरान


कई हफ्ते पहले अपनी मूवी के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग शूट करने की तैयारी कर लेने वाले राज के हाथ-पैर तब फूल गए जब उन्हें अचानक पता चला कि उनके लीड एक्टर अक्षय कुमार को बैक इंजरी हो गई है। उन्होंने बताया, 'अक्षय को शूट से एक रात पहले बुखार भी था। हम उम्मीद नहीं कर रहे थे कि वह आएंगे लेकिन सभी को चौंकाते हुए वह सेट पर पहुंच गए और उन्होंने बॉस्को (मार्टिस) की कोरियोग्राफी पर बहुत जबरदस्त डांस भी किया।' प्रोफेशनलिज्म हो तो 'खिलाड़ी' जैसा

बिगड़ती हुई सिचुएशन को आखिरी वक्त पर संभालने का क्रेडिट राज पूरी तरह से अक्षय को देते हैं। अगर ऐसा न होता तो करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे उनके को-स्टार्स के मुताबिक दूसरी डेट्स तलाश कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता। इस फिल्ममेकर ने बताया, 'जैसे ही मैं 'कट' बोलता था, मैं देख सकता था कि वह दर्द में हैं। मैंने उनके 25 साल लंबे करियर में उनके प्रोफेशनलिज्म के कई किस्से सुने हैं लेकिन अपनी आंखों से उसे देखना अमेजिंग एक्सपीरियंस था।'जब बाॅलीवुड सेलेब्स को 'आईवीएफ' से मिली 'गुड न्यूज', बने पेरेंट्ससेट पर रखा गया 'फिजियो'इस मूवी के सेट पर मौजूद रहे एक सोर्स ने बताया कि मेकर्स ने इस गाने के लिए चंडीगढ़ में बहुत महंगा सेट लगाया था और यह शूटिंग तीन दिनों तक चलनी थी। कुछ महीने पहले अक्षय को एक बैक इंजरी हुई थी, जो वर्कआउट सेशन के दौरान उभर आई। टीम ने उनके लिए सेट पर एक फिजियोथेरेपिस्ट भी लगा दिया था। अक्षय ने यह शूट इसके तय शेड्यूल से पहले ही पूरा कर लिया।mohar.basu@mid-day.comअक्षय कुमार की गुड न्यूज का ट्रेलर लेकर आया कॉमेडी की डोज, फिल्म को लेकर बढ़ी क्यूरियोसिटी

Posted By: Vandana Sharma