अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। हालांकि ट्विंकल के एक आदत से उनके पति काफी परेशान हो गए। जानिए क्या है पूरा मामला...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि खिलाड़ी कुमार अपनी बीवी की एक हरकत से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने सबके सामने इस बात का खुलासा कर दिया। दरअसल 23 अक्टूबर को मुंबई में MAMI Film Festival के दौरान डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना की मूवी 'गो नोनी गो' का प्रीमियर हुआ। जिसमें अपनी पत्नी ट्विंकल और सास डिंपल को सपोर्ट करने के लिए अक्षय कुमार भी पहुंचे। इस इवेंट में प्रीमियर के बाद सवाल-जवाब का भी सेशन रखा गया। जिसमें अक्षय कुमार ने मौके का फायदा उठाते हुए बीवी ट्विंकल खन्ना की थोड़ी सी चुटकी ली। इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार अपनी बीवी की शिकायत करने में भी पीछे नहीं रहे। बता दें &गो नोनी गो&य मूवी ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन में बनी है, जिसमें डिंपल कपाड़िया एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

अक्षय ने बताई बीबी की हरकत
इवेंट में सवाल-जवाब के सेशन के दौरान खिलाड़ी कुमार ने सवाल करते हुए कहा- हैलो, ये मेरी बीवी की फिल्म है। मेरा सवाल प्रोड्यूसर से है कि पिक्चर का अगला शो कब है? क्योंकि मैं फिल्म ठीक से देख नहीं पाया हूं। मेरी बीवी मेरे बगल में बैठी थी और बार-बार कोहनी मार के कैसी लग रही है फिल्म, कैसी लग रही है फिल्म कर रही थी। तो मैं देख नहीं पाया हूं तो अगला शो कब है? मुझे पूरी फिल्म देखनी है। अक्षय की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे। अक्षय की बात का जवाब देते हुए एक प्रोड्यूसर ने कहा- ट्विंकल भी फिल्म की डायरेक्टर हैं, तो वो घर पर इस पिक्चर को देख सकते हैं। इस पर एक्टर जवाब देते हुए कहते हैं कि, पूछ लीजिए, वहीं हैं मेरी बीवी, की कितनी कोहनियां मारी हैं, कि कैसी है मेरी फिल्म, कैसी है मेरी फिल्म।

ये एक्टर्स आएंगे नजर
आपको बता दें कि 'गो नोनी गो' मूवी को ट्विंकल खन्ना ने प्रोडक्शन के साथ-साथ लिखा भी है। इसके साथ ही इसमें डिंपल कपाड़िया के साथ आथिया शेट्टी, रोहन मेहरा, मानव कौल और आयशा रजा जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

Posted By: Inextlive Desk