अक्षय कुमार दुनिया को दिखाना चाहते हैं देश का टैलेंट, बनाना चाहते हैं इस एथलीट की बायोपिक
features@inext.co.in
KANPUR: एक्टर अक्षय कुमार 18 साल की इंडियन स्प्रिंटर असम की रहने वाली हिमा दास की बायोपिक बनाना चाहते हैं। हिमा ने हाल ही में 'आईएएएफ अंडर-20 चैम्पियनशिप' में महिलाओं की 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। हिमा दास ने 'आईएएएफ' टूर्नामेंट में इस साल जीता गोल्डवह 'आईएएएफ' टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली इंडियन महिला एथलीट बनी थीं। दुनिया को दिखाना है अपने देश का टैलेंट
अक्षय ने कहा, 'मैं हिमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वह एक ट्रैक रनर हैं। उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह काफी कम लोगों को मिलता है। किसी खिलाड़ी का इंडिया के इंटीरियर इलाके से आना और ट्रैक पर गोल्ड मेडल जीतना 'अनबिलीवेबल' है। जब ट्रैक इवेंट्स की बात आती है तो इंडिया थोड़ा कमजोर नजर आता है। मुझे लगता है कि हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: नीतू चंद्रा ने करवाया फोटोशूट, देखें स्टनिंग तस्वीर ये भी पढ़ें: 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में काम करते समय 'कम्फर्ट जोन' में नहीं थीं नुसरत