बाॅक्स ऑफिस पर जो फिल्म आमिर से टकराएगी 'हिट' हो जाएगी, यकीन नहीं तो देख लीजिए रिकाॅर्ड्स
कानपुर (फीचर डेस्क)। 2017 में आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के साथ अजय देवगन की गोलमाल अगेन रिलीज हुई थी। यह मूवी आमिर के प्रोडक्शन में बनी थी और उन्होंने इसमें स्पेशल अपीयरेंस भी किया था। ये दोनों ही फिल्में सक्सेसफुल साबित हुईं। गोलमाल अगेन ने जहां 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया, वहीं सीक्रेट सुपरस्टार भी 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करके हिट साबित हुई। हालांकि, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में सीक्रेट सुपरस्टार ने अलग रिकॉर्ड बना दिया था। इस फिल्म ने अकेले चीन में ही 750 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।आमिर और अक्षय का क्लैश
2007 में आमिर की तारे जमीं पर के साथ अक्षय कुमार की वेलकम रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में हिट रहीं। अब आमिर और अक्षय एक बार फिर 2020 में आमने-सामने होंगे। आमिर की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की बच्चन पांडे अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होंगी। लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार बनाई थी। मूवी में करीना फीमेल लीड रोल निभा रही हैं। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प से इंस्पायर्ड है वहीं, बच्चन पांडे तमिल फिल्म वीरम से इंस्पायर्ड है। इसको फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि इन दोनों मूवीज का क्या अंजाम होता है।अक्षय कुमार संग कई सुपरहिट मूवीज देने वाले जोड़ीदार अगली फिल्म में होंगे उनके साथआमिर और सनी देओल का क्लैशआमिर के साथ इस दिलचस्प इत्तेफाक की शुरुआत 90 के दौर में ही हो गई थी। उनकी फिल्म दिल के साथ सनी देओल की घायल रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं और ये इन एक्टर्स के करियर की यादगार फिल्में भी बन गईं। घायल के लिए तो सनी को पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद 1996 में आमिर की राजा हिंदुस्तानी के साथ सनी देओल की घातक आई और दोनों ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। इनकी अगली टक्कर 2000 में हुई, जब आमिर की लगान और सनी की गदर-एक प्रेम कथा रिलीज हुई। ये दोनों ही पीरियड फिल्में थीं।hitlist@mid-day.comबैक इंजरी व फीवर होने पर भी अक्षय ने की 'गुड न्यूज', समय से पहले पूरी की शूटिंग