अक्षय कुमार ने पान मसाला एड के लिए फैंस से मांगी माफी, कहा- एड के बदले मिले पैसे कर दूंगा दान
मुंबई (पीटीआई)। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन अभियान में शामिल होने के लिए गुरुवार को अपने फैंस से माफी मांगी और कहा कि वह अब इस विज्ञापन से हट रहे हैं। अक्षय ब्रांड का प्रचार करने पर आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे जब सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता का एक पुराना वीडियो खंगाला, जिसमें उन्होंने तंबाकू का प्रचार कभी नहीं करने की प्रतिज्ञा की थी। 54 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक नोट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "आई एम सॉरी", क्योंकि स्टार के कई प्रशंसकों ने उनके फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी।
विज्ञापन से पीछे हटे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने ब्रांड से "पीछे हटने" का फैसला किया है और अब वह अपनी पूरी फीस "नेक काम" के लिए दान कर देंगे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं आपसे, अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। हालांकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। पूरी विनम्रता के साथ, मैं इस विज्ञापन से पीछे हटता हूं। मैंने एक नेक काम के लिए एड के बदले मिली फीस को दान करने का निर्णय लिया है"।
कुमार ने आगे कहा कि हालांकि काॅन्ट्रैक्ट के कुछ नियमों के मुताबिक अभी विज्ञापन का प्रसारण जारी रह सकता है। उन्होंने कहा, "लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं अपने भविष्य के चुनाव में बेहद सावधानी बरतूंगा। बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा।" बता दें अक्षय से पहले, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन अभियान से अपना नाम वापस ले लिया था और कहा था कि उन्होंने इसके प्रचार के लिए मिले पैसे वापस कर दिए हैं।