Box Office Collection: थियेटर्स पर चढ़ा अक्षय का 'केसरी' रंग, चार दिनों में तोड़े कमाई के सभी बांध
कानपुर। अक्षय का केसरिया रंग लगता है इन दिनों देश के सभी थियेटर्स पर छा गया है। फिल्म ने रिलीज होते ही एक नया रिकाॅर्ड कायम किया है जो आने वाली सभी फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क है। दरअसल फिल्म रिलीज डे पर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बन गई है। इसने पहले ही दिन 21.06 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन यानी की शुक्रवार को 16.70 करोड़ रुपये और शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं तीनों दिन का नेट कलेक्शन निकाला जाए तो ये 56.51 करोड़ रुपये है। फिल्म के इतने कुल कलेक्शन के पीछे आखिर क्या वजह है, चलिए जानते हैं।
अक्षय कुमार की 'केसरी' इतिहास के पन्नों को पर्दे पर उकेरती है। ये एक ऐसी गाथा है जिसमें 21 सिख सैनिक 10000 लोगों की अफगानी सेना से युद्धा लड़ते हैं और जीत भी जाते हैं। ये एक इंट्रेस्टिंग बात है कि आखिर संख्या में न के बराबर होने पर भी वो जीत कैसे जाते हैं। इसके साथ ही फिल्म में बाॅलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय की परफाॅर्मेंस ने जान डाल दी। वहीं होली के मौके पर रिलीज होना इसके लिए सबसे प्राफिटेबल साबित हुआ। त्योहार पर हर कोई फैमिली टाइम स्पेंड करना चाहता है और 'केसरी' ने परिवारों को थियेटर्स तक ला कर वो मौका दिया भी।